1 min read
Best Ac for Summer 2025 In India :कोनसा AC लेना चाहिए Panasonic,Daikin या LG?
Best Ac for Summer 2025 in India:Panasonic , LG और Daikin company के ac का Comparison
गर्मी का मौसम शुरू होनेवाला है ,जल्दी ही Ac की demand बढ़ने वाली है ,AC लेते समय आप को पहीले किन चीजो के बारे मे पता होना चाहिए यह हम आगे बात करेंगे साथ ही , Panasonic , LG और Daikin company के ac का Comparison करेंगे |
AC खरीदते समय आपको इन बातो का ध्यान रखे- Features, Cooloing capacity, Power Consupmtion, Coverage area, Price,after sales service और आपकी जरुरत (Need).यह चीजे हम इन ३ कंपनी मे देखेंगे, सभी ac 1.5 Ton 5 star rating वाले है|
-
LG – यह AC feature के मामले सबसे आगे है ,इसमे AI,Wifi,4 way swing,inbuilt Stabilizer ,6 in 1 convertable mode है ,40% se 120% तक cooling capacity का इस्तेमाल कर सकते है |1.5 tonके इस ac से 1.42की cooling capacity मिलती है| सबसे silent ac जिसकी नॉइज़ सबसे कम है बाकि दुसरे ब्रांड के कोम्परिसन मे इस्मे 3लेयर प्रोरेक्टिओं कोटिंग भी आती है |LG का यह ac १७०-१८० sq.ft. area को आसानी से ठंडा करता है|सर्विस भी अच्छी है|745 per year unit consumption capicity है |
LG AC 2025 DUAL INVERTER MODEL Rs.46990/- -
Panasonic– यह ac अछे प्राइस मे ज्यादा feature प्रोविडे करता है ,wifi, AI,Google, Alexa,इसमे भी इनबिल्ट स्टेबलाइजर आता है ,कनवर्टिबल मोड़ 6 इन 1 , कुलिंग कैपेसिटी 1.४५ ton की है ,4way Swing ,LG के कोम्परिसों मे ये ac थोडा noisy है पर कुलिंग के मामले मे लग से कम नही |775 unit per year consumption है |180-190 sq ft room के लिए बढ़िया रहेगा |सर्विस सेंटर आपके सिटी के पास होना जरुरी है|
PANASONIC AC 1.5 TON 5 STAR Rs.44990/-
Daikin– यह ac थोड़े महेंगे आते जिसमे मॉडर्न feature कम होते है ,LG ,Panasonic के मुकाबले पर इसकी कुलिंग capacity दोनों companyसे बेहतर होती है,बिल्ड क्वालिटी अछि होती है,1.5 tonकी cooling capacity मे आता है ,190 sqft room को आसानी से ठंडा कर देता है bestकुलिंग AC है, बसfeature की कमी खलती है , 3d swing hai| बिजली की खपत 786per year है |ये ac कम feature और अच्छी cooling capacity के साथ आता है |

Samsung AC windfree Bespoke 2025 model का रिव्यु पढ़िए इस लिंक पर |