Chhava Movie Banned?छावा मूवी की रिलीज़ पर लगी रोक ?
Chhava Movie Banned?छावा मूवी की रिलीज़ पर लगी रोक ?
विकी कौशल की छावा मूवी १४ फरवरी को सिनेमाघरों मे आनेवाली है,दर्शको को काफी पसंद आया मूवी का ट्रेलर विक्की कौशल के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना , अक्षय खन्ना,आशुतोष राना, जैसे बेहेतरीन कलाकार भी दिखाई देंगे ,छावा मूवी पिचले साल पुष्पा २ के साथ रिलीज़ होने वाली थी ,पर छावा के प्रोडूसर ने मूवी रिलीज़ आगे की और कर दी,इस निर्णय से दोनों मूवी का फायदा हुआ, छावा के ट्रेलर मे विक्की कौशल चत्रपथी संभाजी महाराज के रोल मे बेहेतरीन लग रहे है , और अक्षय खन्ना की भी बेहत तारीफ हो रही है, मन जा रहा है की फिल्म ओपनिंग ३० – ४० करोड़ के बिच हो सकती है | महाराष्ट्र मे दर्शको मे फिम को लेकर बड़ा उत्साह है | फिल्म मे कुछ दृश को लेकर विवाद भी हु था , जो मेकर्स ने उसे हटा दिया है, लोगो से माफ़ी भी मांगी, लोओं को फिल्म देखने के लिए कहा |चाव एक ऐतिहासिक मूवी है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है|
